महामारी के मद्देनजर नगर पंचायत में बछरावां कस्बे को कराया सैनिटाइज
सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने के लिए आवश्यक वस्तु की दुकानों के सामने पर बनाया गया गोल घेरा
बछरावां रायबरेली। कोरोना वायरस के मद्देनजर आज सुबह से ही अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार बागी, नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ रामजी ने अपनी पूरी टीम के साथ अपने नगर पंचायत कार्यालय से सेनीटाइज की शुरुआत टैंक में पावर स्प्रे लगाकर बछरावां कोतवाली व कस्बा समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां में दवा का छिड़काव करके सेनीटाइज किया। यह अभियान अब लगातार कई दिनों तक कस्बे में महामारी के चलते लगाया जाएगा। जिससे नागरिक स्वस्थ रहें इसके साथ ही साथ नाले नालियों में भी पर्याप्त मात्रा में दवा का छिड़काव किया गया। अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार बागी ने बताया कि बछरावां नगर पंचायत महामारी के प्रति पूरी तरह सचेत हैं। तीन बार नगर में ब्लीचिंग डलवाई जा चुकी है और आज कस्बे को हम सैनिटाइज करा रहे हैं। लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए आवश्यक वस्तु की दुकानों के सामने एक एक मीटर पर गोल घेरे बनाए गए। और कस्बे के विभिन्न वार्डों में फागिंग करवाई गई। वही नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ रामजी ने बताया कि लगातार नागरिकों को महामारी से बचाव के लिए हम प्रेरित कर रहे हैं हम लोगों के संपर्क में हैं इस महामारी की घड़ी में हम 24 घंटे अपने नागरिकों के साथ खड़े हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा महामारी घोषित कोविड-19 से बचने का उपाय केवल जागरूकता और सतर्कता ही है। भारतवर्ष इस समय तीसरे स्टेज में चल रहा है। यह संक्रमण समूचे क्षेत्र को अपने गिरफ्त में ले इससे पहले जागरूकता व सावधानियां बरती जा रही हैं। इसी के मद्देनजर सभी नागरिकों को शासन प्रशासन द्वारा जागरूक भी किया जा रहा है।